पटना, अप्रैल 26 -- विधान परिषद में कांग्रेस के नेता मदन मोहन झा ने पहलगाम की आतंकी घटना के बाद सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल नहीं होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से 26 पर्यटकों की हत्या के बाद प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने बिहार में सभा को संबोधित किया। यह उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही प्रधानमंत्री मधुबनी में सभा करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इसके पहले भाजपा और जदयू के नेता 23 अप्रैल को पटना में एयर शो के जश्न में डूबे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...