कुशीनगर, मई 19 -- कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर 20 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री द्वारा ओवरब्रिज का शिलान्यास प्रस्तावित है। इस उपलक्ष्य में विशाल जनसभा के आयोजन की तैयारी बैठक लेने पहुंचे देवरिया सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद विश्व मंच पर आतंकवाद के विरुद्ध भारत के जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधि मण्डल में शामिल किए जाने पर फाजिलनगर के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इतने बड़े दायित्व के लिए देवरिया सांसद का चयन कर भाजपा ने उनका सम्मान बढ़ाते हुए पूरे देवरिया लोकसभा क्षेत्र की जनता का मान बढ़ाया है। स्वागत से अभिभूत देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह आप सबके आशीर्वाद से संभव हो सका है कि देश...