हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- मौदहा। विकासखंड के ग्राम मदारपुर रविवार को वीर अब्दुल हमीद सोसाइटी द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। यहां सामूहिक रूप से 19 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और अग्नि को साक्षी मानते हुए वैवाहिक जीवन के लिए सात फेरे लिए। वही मुस्लिम जोड़ों का काजी ने निकाह कराया। सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी जोड़ों को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया। दूरदराज से आए जोड़ों में 11 हिंदू व आठ मुस्लिम जोड़ों की बारात बैंडबाजों के साथ निकली। आयोजन स्थल पर बेटियों के परिजन एवं मेहमानों ने उनकी जोरदार आगवानी की। इसके बाद विवाह की रस्में शुरू हुईं। बारातियों की आवभगत और विवाह कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी एवं सेवादार पूरे मनोयोग से जुटे रहे। विवाह स्थल पर वरमाला से लेकर फेरों तक पंडाल मंगल गीतों से गुंजायमान रहा।...