रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। राज्य सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत रांची जिले में जून की पेंशन राशि का भुगतान लाभुकों के बैंक खातों में कर दिया गया है। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कुल 2,32,310 लाभुकों को Rs.एक हजार की दर से कुल Rs.23.23 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इस योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग, एचआईवी पीड़ित, आदिम जनजाति और ट्रांसजेंडर लाभुक शामिल हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी लाभुक को पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है तो वे जिला प्रशासन के अबुआ साथी व्हाट्सऐप नंबर 9430328080 पर शिकायत कर सकते हैं। जून महीने में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना - 334 एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना - 406 मुख्यम...