सहरसा, जनवरी 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता। फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाव और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिले में दस फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली संक्रामक बीमारी है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत आशा और आंगनवाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर मुफ्त में डीईसी और अल्बेंडाजोल, आईवरमेक...