मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आगामी 10 फरवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान को लेकर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग में बैठक हुई। इसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। उन्होंने सीएचओ के नेतृत्व में रोगी हितधारक मंच के सदस्यों को एमडीए के दौरान दवा खिलाने में जागरूकता फैलाने को कहा। मौके पर सीएफआर की जिला प्रतिनिधि नीति कुमारी ने कोर ग्रुप के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी बताई। डॉ माधुरी देवराजू (जोनल कॉर्डिनेटर, डब्लूएचओ) ने बताया की फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है। कोर ग्रुप के सदस्य समुदाय को फाइलेरिया के प्रति ज्यादा प्रभावी ढंग से जागरूक कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...