शामली, नवम्बर 12 -- आगामी 16, 17 और 18 नवंबर को सर्वखाप मुख्यालय शोरम में होने जा रही सर्वखाप सर्वजातीय पंचायत की तैयारियों को लेकर गठवाला खाप के जिम्मेदार लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाप के विभिन्न थांबों के प्रतिनिधियों एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान द्वारा भेजे गए पंचायत के निमंत्रण पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी जिम्मेदार लोगों ने एकमत होकर कहा कि गठवाला खाप को सर्वखाप पंचायत में शामिल होना चाहिए, क्योंकि यह एक सामाजिक एवं समाज सुधार से जुड़ा कार्यक्रम है। बैठक में उपस्थित सभी थांबेदारों ने निर्णय लिया कि गठवाला खाप हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है, इसलिए इस बार भी खाप पंचायत में भाग लेगी, भंडारे लगाएगी और देशभर से आने वाले लोगों की सेवा करेगी। साथ ही यह...