मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- करीब डेढ़ दशक बाद एक बार फिर से ऐतिहासिक गांव सोरम में तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का शुभारंभ हुआ। महापंचायत में जहां खाप चौधरियों का महासंगम देखने को मिला वहीं पूरे गांव में एक तरह से मेला लगा रहा। सर्वखाप महापंचायत आपसी एकता भाईचारा और सामाजिक चेतना का प्रतीक बन गया। महापंचायत में एक-दो नहीं बल्कि कई प्रदेशों के 36 बिरादरियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की और अपने-अपने प्रस्ताव व विचारों के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, लिव इन रिलेनशिप व नशाखोरी जैसे तमाम बुराईयों व कुरीतियों पर रोक लगाने का संदेश दिया। शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक सोरम गांव में आयोजित तीन दिवसीय महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में खाप चौधरियों एवं मुजफ्फरनगर सहित वेस्ट यूपी के कई जिलों के ग्रामीणों ने भाग लिया और सा...