मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में एक बार फिर डेढ़ दशक बाद सर्वातीय सर्वखाप की तीन दिवसीय महापंचायत आगामी 16 नवंबर से होने जा रही है। सोरम गांव में इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। जहां एक तरफ विशाल पंडाल लगाने का काम शुरू हो गया है वहीं सड़कों का निर्माण भी चल रहा है। गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बालियान खाप के राकेश टिकैत, सर्वखाप के मंत्री सुभाष बालियान , जिला जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान सहित कई खाप चौधरियों ने महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया। इस महापंचायत में देशभर से हजारों की संख्या में खाप चौधरी शामिल होंगे। साथ ही समाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए सर्वसम्मति प्रस्ताव तैयार इस पर निर्णय लेने का काम किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत में समाज सुधार की बात कही ज...