बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरनगर में हुई सर्वखाप महापंचायत सोरम में जिले से काफी संख्या में भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में किसान पहुंचे और उन्होंने वक्ताओं को सुना। खाप महापंचायत में जो निर्णय लिए गए उन पर सभी ने अपनी सहमति जताई। जिलाध्यक्ष चौ.अरब सिंह ने बताया कि खाप में सिरोही, नाद, तोमर सहित अन्य खाप के लोग पहुंचे और उन्होंने वक्ताओं के निर्णयों को सराहा। जिले से भी सैकड़ों की संख्या में लोग मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि खाप में शिक्षा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा दहेज प्रथा और अन्य कुरीतियों को दूर करने पर बल दिया गया। हजारों की संख्या में लोग आए थे। इस अवसर पर समय सिंह, कुंवरपाल, सौरभ, मदनपाल, मोंटी व आलोक सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...