मेरठ, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरनगर के शोरम गोला में रविवार से शुरू हुई सर्वखाप पंचायत में मेरठ से भाकियू टिकैत कार्यकर्ता और सैकड़ों किसान पहुंचे। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान भूनी टोल प्लाजा पर एकत्र हुए और वहां से गाड़ियों के काफिले के साथ शोरम रवाना हुए। किसानों की भीड़ के चलते भूनी टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बन गई और कुछ देर टोल की दो लाइनें फ्री चलानी पड़ी। 16, 17, 18 नवंबर को शोरम में सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत का आयोजन सर्वखाप मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है। अनुराग चौधरी ने बताया किसानों के लिए टेंट लगाकर रुकने की व्यवस्था की गई है, जिसे शनिवार को ही तैयार कर दिया गया। इस दौरान देशपाल, नरेश, सत्येंद्र, सत्यवीर, हर्ष, वीरेंद्र, विनोद, वीरेंद्र, बिट्टू, सनी प्रधान, सुखपाल, हरेंद्र, राजकुमार, अनूप, मोहित, विनय, बिरम, ...