मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- कस्बा भोकरहेडी में सर्वखाप की महापंचायत में रस्मतेरहवीं पर मृत्यु भोज को बंद करने के प्रस्ताव का स्वागत किया गया तथा सेवानिवृत शिक्षक राजपाल सिंह की रस्मतेरहवीं पर हवन के बाद शोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई। विकास खंड माेरना क्षेत्र की कस्बा भोकरहेडी के माेहल्ला लकुपुरा में बीते 21 नवंबर को बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत शिक्षक राजपाल सिंह का देहांत हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उनके बेटे ठेकेदार त्रिवेंद्र सिंह व धर्मेंद्र सिंह से पिता की रस्मतेरहवीं पर सोरम की सर्वखाप की महापंचायत में रस्मतेरहवीं पर मृत्यु भोज को बंद करने के प्रस्ताव को रखा, जिसके बाद दोनों बेटों ने अपने परिजनो से बातचीत कर प्रस्ताव का स्वागत किया तथा बुधवार को सेवानिवृत शिक्षक राजपाल सिंह की रस्मतेरहवीं पर हवन हुआ, जिसमें गणमान्य लोगों ने आहूति...