मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- देश की सबसे प्राचीन परम्पराओं में शामिल एकमात्र पद्धति खाप व्यवस्था है, जिसने समाज को सुव्यस्थित रखने और दूसरी समृद्ध परम्पराओं को पुष्पित और पल्लवित करने का कार्य निरन्तर किया है। ग्रामीण भारत में गौत्र परम्परा हमेशा से सभी जातियों में सर्वमान्य रही है। जिसका सभी जातियों के वर्गों ने पालन किया है। इन्हीं सभी सामाजिक विषयों पर चर्चा हेतु सर्वखाप पंचायत का सातवां महासम्मेलन 16,17 व 18 नवम्बर 2025 को गांव सौरम, शाहपुर में सर्वखाप मुख्यालय पर आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गौत्र व्यवस्था पर चर्चा, सामाजिक त्रुटियों में सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित व संरक्षित करना है। यह जानकारी कमल मित्तल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...