मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- ग्राम सोरम में हुई सर्वखाप महापंचायत में खाप चौधरियों द्वारा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, भ्रूण हत्या, समलैंगिकता , प्रेम विवाह, शिक्षा, पर्यावरण , गौवंश संरक्षण,युवाओं व महिलाओं की भागीदारी, सर्वखाप पंचायत आदि 11 प्रस्ताव पारित किए गए । बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि सर्वखाप पंचायत में पारित प्रस्ताव को जन जन तक पहुंचाने व इनका प्रचार प्रसार करने के लिए ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बालियान खाप के चौधरी एवं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बताया कि प्रत्येक थंबेदार जिनके अधिकार में जितने ग्राम आते है उन्हीं गांव से प्रभुत्व, गणमान्य लोगों की कमेटी का गठन करेंगे जो गांव- गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं करेंगे। सर्वखाप पंचायत में पारित हुए प्रस्तावों को ज...