बदायूं, दिसम्बर 20 -- बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा में शुक्रवार शाम सर्राफा व्यापारी से तमंचे के दम पर आभूषण लूटने के मामले में दूसरे दिन सुबह एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह पीड़ित से मिलने गांव पहुंचे। उनके पहुंचते ही एक बार सभी व्यापारी उग्र हो गए, पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की। इसके बाद उन्होंने सभी दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत किया। शुक्रवार की शाम एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सर्राफ लालाराम रस्तोगी की दुकान पर धाबा बोलकर तमंचे के दम पर आभूषण बोरी में भर लिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद हवा में तमंचा लहराकर फरार हो रहे थे, तभी एक ग्रामीण ने उनको दबोच लिया। मारपीट करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्...