बदायूं, जनवरी 12 -- कादरचौक, संवाददाता। हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में पिछले महीने 27 दिसंबर की रात सर्राफ की दुकान में हुई करीब दो करोड़ रुपये की लूट के मामले में हरियाणा पुलिस बदमाशों की तलाश में थाना क्षेत्र के गांव धनूपुरा व भोजपुर लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक हरियाणा पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। हरियाणा पुलिस के अनुसार, नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में सर्राफ नत्थीलाल व हरिओम की दुकान का शटर काटकर बदमाश अंदर दाखिल हुए थे। बदमाशों ने दुकान से जेवरात व नगदी पार कर दी और फरार हो गए। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू की। जांच में सामने आया कि घटना से जुड़े बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह से जुड...