बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुगरासी। बुगरासी निवासी सराफ व्यापारी पिता-पुत्र से पांच दिन पहले आभूषण और नकदी लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस नेमुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल दो बदमाशों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गये आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की हैं। 5 सितंबर को अमरोहा के जयतोली गांव से दुकान बंद कर लौट रहे कस्बा निवासी सराफ अशोक वर्मा और उनके बेटे टिंकुल से बदमाशों ने ज्वैलरी व नकदी लूट ली थी। मंगलवार रात केला मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान फैजान पुत्र शाहिद निवासी ग्राम शेरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद ...