हापुड़, अप्रैल 29 -- कोतवाली क्षेत्र में सर्राफ बाजार में एक दुकान पर सामान बेचने के बहाने आए एक युवक ने व्यापारी के गल्ले से पैसे निकालने का प्रयास किया तो आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक सर्राफा बाजार स्थित एक दुकान पर चांदी का कुछ सामान बेचने के बहाने आया। दुकानदार सामान का वजन कर हिसाब लगाने लगा तो उसने गल्ले में रखी निकालने का प्रयास किया। व्यापारी की आरोपी पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया। मौके पर काफी संख्या में सर्राफ एकत्र हो गए और हंगामा होने लगा। बाजारों में तैनात पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को कोतवाली ले आए। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...