बदायूं (उघैती), दिसम्बर 20 -- बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा में सर्राफा व्यापारी के यहां फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात के बाद तमंचे लहराने और भीड़ द्वारा तीन बदमाशों को पकड़कर पीटने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को लारवाही के चलते निलंबित कर दिया है। वहीं पांच लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हुए चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। मामला उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव का है। बीते शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक से पहुंचे चार बदमाशों में से तीन बदमाश सर्राफा व्यापारी लालाराम रस्तोगी की दुकान में घुसे और जेवरात व नगदी समेटकर भागने लगे। जब लालाराम रस्तोगी और उनके बेटे ने शोर मचाया तो बदमाशों ने तमंचा लहराकर दहशत फैलाई। इ...