अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अतरौली, संवाददाता। पखवाड़ा पूर्व कोतवाली के गांव राजगांव सिंहपुर चौराहे पर छर्रा के एक सुनार की दुकान के अलावा शराब की दुकान में नकब लगाकर चोरी करने वाले चोरों का पता चल गया है। सुनार की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरों में आये चोरों का पता लगाने में पुलिस को मदद मिली। पुलिस ने इस गिरोह के एक बदमाश को चोरी किए 2500 रुपये के अलावा एक चांदी की अगूंठी बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी समेत दो बदमाश फरार हैं। सुनार सौरभ सोनी की सोने चांदी की दुकान श्याम जी के नाम है। चोरों ने नकब लगाकर लाखों रुपये का माल पार कर दिया था। चोर सुनार की दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये थे। व शराब की दुकानों से हजारों रुपए नगद शराब की बोतलें चुरा ले गए। शराब सेल्समैन जितेन्द्र कुमार और सुनार सौरभ सोनी निवासी छर्रा की ओर से अज्ञात चोरों के ...