अमरोहा, अक्टूबर 4 -- सर्राफ व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला चामुंडा में नवनीत वर्मा की सर्राफा की दुकान है। शुक्रवार शाम संभल के गांव हसनपुर निवासी तहरीन ने शराब के नशे में नवनीत की दुकान पर आकर उधार के पैसों को लेकर गाली गलौज और मारपीट की थी। आसपास भीड़ के जमा होने पर आरोपी और मोहल्ला चौधरियान थाना बछरायूं निवासी उसका साथी आतिफ मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इस बावत पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार यादव ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...