बदायूं, दिसम्बर 8 -- मूसाझाग। नगर पंचायत गुलड़िया में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे हथियारबंद बदमाशों ने गौरी ज्वेलर्स के मालिक कौशल कुमार की स्कूटी रोककर तमंचे के बल पर बैग लूट लिया। बैग में नगद रुपये और सोने-चांदी के जेवरात थे। बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए, जिससे आसपास दहशत फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई। कई संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों का खुलासा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...