मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में सोमवार शाम सर्राफ पिता-पुत्र पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा और खोखा बरामद किया है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि अगवानपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला ततिारपुर निवासी सोनू वर्मा की शेरुआ चौराहे पर आभूषण की दुकान है। सोनू ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब 7:15 बजे वह अपने बेटे रितिक वर्मा के साथ बाइक पर दुकान से घर जा रहे थे। उसी दौरान छजलैट के गांव हमीरपुर निवासी शुभम विश्नोई, उसके पिता नरेश विश्नोई और गांव सलाबा निवासी उसके दोस्त रजत ने ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत सोनू और ...