गोरखपुर, जून 14 -- जंगल कौड़िया (गोरखपुर)। चिलुआताल इलाके के सिंहोरवा बाजार में शुक्रवार को लेनदेन के विवाद में सर्राफ ने सोने-चांदी के गहने साफ करने वाले केमिकल से युवक पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में युवक का हाथ झुलस गया जबकि पास खड़े उसके भतीजे और भांजे के साथ एक अन्य किशोर पर छींटे पड़ जाने से वे झुलस गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगल कौड़िया ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित सर्राफ को हिरासत में ले लिया है। चिलुआताल थाना क्षेत्र की मजनू चौकी अंतर्गत सिंहोरवा में ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले गोविंद वर्मा का शुक्रवार को यहीं के रहने वाले हरिओम मौर्य से डेढ़ लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। हरिओम मौर्या (21) अपने भतीजे विशाल (14) और भांजे आदर्श (10) के साथ गोविंद की दुकान...