हापुड़, अक्टूबर 14 -- हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला राधापुरी में एक सर्राफ ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर एक अन्य सर्राफा कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने कर्मचारी पर सोना चोरी का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं वारदात में शामिल सर्राफ के कर्मचारी गंभीर हालत में घायल को गढ़ रोड स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया। ताकि पुलिस और परिजन गुमराह हो जाए। उन्होंने बताया कि एलएन रोड पर उन्हें यह पड़े मिले थे। पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सर्राफा व्यापारी, पुत्र व अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर गंज निवासी कमल वर्मा कोठी गेट पर स्थित एक सर्राफा की दुकान पर काम...