कानपुर (बिल्हौर), दिसम्बर 19 -- कानपुर के अरौल में शुक्रवार को एक सर्राफ ने घर में अपने दो बेटों के सिर ईंट से कुचल डाले और खुद जहर पीकर जान दे दी। छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया गया है। सर्राफ के पिता के घर पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे देर तक खटखटाने के बाद गंभीर हालत में कराह रहे बड़े बेटे ने बमुश्किल खोला। आत्मघाती कदम उठाने से पहले सर्राफ ने एक रक्तरंजित सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने पिता पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। सूचना पर पहुंचे डीसीपी वेस्ट ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस को अंदर खून सनी ईंट भी मिली है। हाशिमपुर गांव के 45 वर्षीय अजय कटियार दस साल से गांव छोड़कर अरौल में मकान बनाकर अपने दो बेटों के साथ...