शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- सिधौली। कस्बे में मंगलवार रात ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित नितिन गुप्ता, जो मोहल्ला बिजलीपुरा गांधी नगर निवासी हैं, ने बताया कि उनकी सर्राफ की दुकान में 17 दिसंबर की रात करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने शटर काटकर प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर अंदर रखे लगभग 5 किलो चांदी, 90 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरों ने पास की दो और दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि नितिन गुप्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच के लिए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही चोरों का पता लगाने और चोरी...