बरेली, जुलाई 20 -- मीरगंज, संवाददाता। हुरहुरी में दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफ को लूटक र लुटेरे दो बाइकों ने बहरोली की ओर भागे थे। एसओजी और पुलिस की टीमों ने रोड किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कैमरों में बाइकें बहरोली की ओर जाती कैद हुई हैं। पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी हैं। शुक्रवार को हुरहुरी में दुकान बंद कर श्रीश्याम ज्वैलर्स के स्वामी शनि भारद्वाज बैग लेकर अपने घर फतेहगंज पश्चिमी जा रहे थे। गांव रसूलपुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने सर्राफ से मारपीट कर बैग लूट लिया था। बैग में रुपए एवं गिरवीं की गांठें थीं। पुलिस ने सर्राफ की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मीरगंज थाने की पुलिस की दो टीमें एवं एसओजी आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने रात में पूर्व में हुई लूट की घटनाओं में शामिल आर...