प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज। चार दिन पहले सराफा कारोबारी को तमंचे के बल पर लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस व एसओजी की टीम ने बुधवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। फूलपुर के शेफखानपुर के समीप हुई मुठभेड़ में प्रतापगढ़ के जेठवारा निवासी बदमाश रमेश सरोज के पैर में गोली लगी। उसके पास से लूटी गई लगभग एक किलो चांदी के जेवरात, एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है। हालांकि अधेरे का लाभ उठाकर उसके दो साथी भाग निकले। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 24 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे फूलपुर के परसाडीह के पास से सराफा कारोबारी शिवशंकर सोनी निवासी चक भिखारी उर्फ पपरसाडीह से बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया था। फूलपुर थाने की पुलिस व एसओजी की टीम बुधवार की भोर लगभग चार बजे शेफखानपुर के प...