मेरठ, सितम्बर 17 -- बागपत के एक युवक ने मेरठ की रहने वाली युवती पर अपने सर्राफ भाई को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने का आरोप लगाया है। बताया कि 40 लाख की रकम न देने पर पहले उसके भाई को जेल भिजवाया गया। एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। बागपत के अमीनगर सराय निवासी एक युवक मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि वह बागपत में ज्वेलरी शॉप करता है। उसके मुताबिक वर्ष 2019 में उसके भाई की दुकान पर मेरठ निवासी युवती ने अपने गहने गिरवी रखे थे, जिन्हें एक साल बाद छुड़ा लिया। इसके कुछ समय बाद युवती ने अपने कुछ गहने बेचने के लिए उसके भाई को मेरठ बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट पर बुलाया। जहां लगभग आधे घंटे दोनों की बातचीत हुई मगर, उसके भाई ने ज्वेलरी नहीं खरीदी। आरोप है कि इसके बाद युवती ने उससे 40 लाख की डिमांड की। पैसे ना देने पर उ...