बरेली, जुलाई 20 -- फोटो संख्या 06 मीरगंज। रविवार शाम पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों की बैठक की। जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता ने कहा क्षेत्र के कुछ व्यापारी दुकानों पर जेवर और नकदी लेकर घर से प्रतिदिन आते व जाते हैं। क्योंकि उनके घर व दुकानें अलग-अलग स्थानों पर हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने शनि भारद्वाज के साथ हुई घटना का खुलासा करने की मांग की। एसओ प्रयागराज सिंह ने कहा ऐसे सर्राफ नगदी वे जेवर साथ होने पर सूचना देंगे तो उनको पुलिस की सुरक्षा प्रदान की जायेगी। व्यापारी खुद भी अलर्ट रहें। अकेले जाने से बचें। घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...