हापुड़, जनवरी 24 -- एक ग्राम गोल्ड ज्वैलरी के अत्याधुनिक डिजाइन बनाने वाले शहर के सर्राफ सचिन जिंदल को दिल्ली के रजवाडा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में इंटरनेशनल डैजिंग अवार्ड से मोनी राय ने सम्मानित किया। सचिन जिंदल ने कहा कि एक ग्राम में गोल्ड ज्वैलरी के अत्याधुनिक डिजाइन बनाने से ग्राहकों की संतुष्टि होती है। ग्राहक दूसरे स्थान पर लेकर जाकर ज्वैलरी को दिखा सकते है। इस ईमानदारी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी इस तरह की ज्वैलरी को बेचने की तैयारी चल रही है। जिससे कम रुपये में लोग सोना पहनने का शोक पूरा कर सके। उनके हापुड़ आने पर सर्राफा व्यापारियों ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...