कौशाम्बी, अगस्त 19 -- दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश जारी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दो अतिरिक्त टीम लगाई है। अब पुलिस हाल ही में जेल से छूटे बदमाशों की गतिविधियों को खंगाल रही है। इतना ही नहीं कई संदिग्ध बदमाशों को उठाने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को मंझनपुर कोतवाली के फैजीपुर के समीप कोर्रो निवासी दीपक वर्मा पुत्र तेजस्वी वर्मा को बदमाशों ने लूट लिया था। बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर सर्राफ का पांच लाख के जेवर से भरा बैग छीना था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फिल्मी स्टाइल में भाग निकले हैं। लूट की इस घटना के खुलासे के लिए एसपी राजेश कुमार ने कई टीम गठित की थी। सोमवार को दो अतिरिक्त टीम लगाई गई। पुलिस ने कई जगहों पर छापा मारी की, लेकिन बदमाशों के बारे में सटीक ...