कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर के कोर्रो गांव के समीप 17 अगस्त को सर्राफ से लूट के आरोपी से सोमवार की शाम को पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके का है। मंझनपुर कोतवाली के कोर्रो निवासी दीपक वर्मा पुत्र तेजस्वी वर्मा सर्राफ कारोबारी है। दीपक वर्मा 17 अगस्त को आर्डर का सामान देने के लिए सुबह करीब आठ बजे अपनी बाइक से निकला था। वह जैसे ही गांव से बाहर आया और ससुरखदेरी नदी पुल के समीप पहुंचा। दो बाइक से आए बदमाशों ने गोली मारकर जेवर से भरा बैग लूट कर भाग निकले थे। घटना के बाद पुलिस ने दीपक को अस्पताल में भर्ती कराकर बदमाशों का सुराग लगाना शुरू किया। इसी बीच प्रतापगढ़ के कुंडा के ताजपुर सगरा निवासी हिमांशु यादव पुत्र स...