बदायूं, नवम्बर 30 -- बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के हलवाई चौक इलाके में स्थित सर्राफ के यहां से सोने की तीन चेन लेकर भागे बदमाश का दूसरे दिन भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस ने दावा किया जल्द चोर का पता लगाया जायेगा। घटना के बाद पुलिस सक्रिय रही। सर्राफा बाजार में पुलिस का गश्त बरकरार रहा। शुक्रवार को हलवाई चौक इलाके में स्थित जुगल किशोर प्रहलादी लाल की दुकान से एक युवक 40 ग्राम वजनी सोने की तीन चेन लेकर फरार हो गया था। चोर को भागते हुए देखकर दुकान पर मौजूद एक महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर लोगों ने चोर का पीछा किया,लेकिन वह भीड़भाड़ में गायब हो गया। सर्राफ मोहित वैश्य ने बताया कि 40 ग्राम सोने की तीनों चेन की कीमत करीब पांच लाख रुपये से अधिक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्राफ से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान में...