बदायूं, जून 22 -- मूसाझाग, संवाददाता। सर्राफा व्यापारी की दुकान को चोरों ने शुक्रवार रात में निशाना बना डाला। पडोस की छत से दुकान में दाखिल हुए चोरों ने तिजोरी तोड़ डाली और उसमें रखे करीब 20 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और करीब चार लाख रुपए की नकदी पार कर दी। शनिवार सुबह दुकान मालिक को घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव का है। यहां बाजार में सदर कोतवाली के लोचीनगला मोहल्ले के रहने वाले सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र वर्मा की करीब नौ साल पुरानी दुकान है। व्यापारी रोज की तरह शुरुवार शाम दुकान बंद कर बदायूं स्थित अपने घर चले गए थे। शनिवार सुबह दुकान मालिक साकिर हुसैन का गांव से फोन आया कि दुकान का ताला टूटा है। उन्होंने देखा दुक...