फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- खागा। कोतवाली पुलिस ने नगर में सर्राफ के घर हुई 30 लाख रूपए की चोरी के मामले में घर वालों के बयान दर्ज कर लिए हैं। रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित मकान से बीते बुधवार को हुई चोरी को लेकर पुलिस बेहद सधे कदम उठा रही है। पुलिस का मानना है कि इस चोरी में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। इसे देखते हुए पुलिस प्रत्येक तथ्य का बारीकी से परीक्षण कर रही है। बीते बुधवार को सर्राफ वीरेन्द्र सोनी के घर हुई चोरी की घटना में अब तक की जांच में पुलिस सीधे तौर पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस की रडार में सर्राफ के करीबी हो सकते हैं। जिस तरह से घर में चोरी को अंजाम दिया गया, उसे देखते हुए खाकी अपनी जांच की दिशा को आगे बढ़ा रही है। चोरों ने जिस तरह सात कमरे वाले घर में सिर्फ उसी कमरे को टारगेट किया जिसमें नकदी व ...