बदायूं, मई 12 -- उझानी कोतवाली के कछला मुख्य चौराहे के वार्ड नंबर पांच में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर उस समय विवाद हो गया, जब ग्राहक ने अपने गिरवी रखे आभूषण वापस लेते समय एक गहना कम पाया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर निवासी धर्मपाल पुत्र खेमकरन ने तीन साल पहले एक सर्राफ की दुकान पर अपने नौ आभूषण 25 हजार रुपये में गिरवी रखे थे। इन आभूषणों में दो जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी का कमर बिछुआ, एक जोड़ी चांदी के हथफूल, एक जोड़ी चांदी के खड़ुवा, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का मंगलसूत्र और एक सोने की बेसर शामिल थी। धर्मपाल ने इन आभूषणों को ब्याज सहित 66 हजार रुपये में वापस लेने के लिए शुक्रवार को पूरी धनराशि जमा कर दी थी। सर्राफ ने उन...