लखनऊ, अप्रैल 10 -- एसटीएफ ने विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से लूट की वारदात में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व गिरोह में शामिल करीब सात लोगों को एसटीएफ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सीओ एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि 28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित से लूट की वारदात हुई थी। मुनीम के साथ लूट करने की योजना व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने बनाई थी। जिसमें सोनेंद्र सिंह और गौरव मिश्र को 30 मार्च को पकड़ा गया था। आरोपितों से पूछताछ में प्रयागराज तेलियरगंज निवासी विपिन यादव के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। फरार विपिन की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम था। गुरुवार को सर्विलांस की मदद से विकासनगर टेढ़ी पुलिया के पास से विपिन सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि ...