लखनऊ, अप्रैल 9 -- विकासनगर में बुलियन व्यापारी के मुनीम से छह लाख 80 हजार की लूट को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश को एसटीएफ ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पीजीआई के डलौना मोड़ के पास बुधवार शाम बाइक सवार बदमाश की एसटीएफ से भिड़ंत हुई। लुटेरे की तरफ से चेकिंग कर रही टीम पर फायरिंग की गई थी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाहिने पैर में लगी गोली, घटना में इस्तेमाल बाइक भी मिली सीओ एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि 28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से विकास नगर में छह लाख 80 हजार रुपये की लूट थी। वारदात में शामिल हरदोई बघौली निवासी वैभव सिंह फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही थी। बुधवार को वैभव के पीजीआई आने की सूचना...