फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- खागा,संवाददाता। बुधवार रात सर्राफ के ताला बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। एसपी के निर्देश पर चोरी के खुलासे के लिये कोतवाली की एक टीम गठित कर दी है। साथ ही सर्विंलास सेल को भी लगाया गया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिये उठाया है। मोहल्ले के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। बता दें कि खागा नगर के रेलवे लाइन किनारे डाकघर पास रहने वाले सराफ कारोबारी वीरेंद्र कुमार सोनी दीवाली के बाद 21 अक्टूबर को परिवार सहित घर में ताला बंद कर चित्रकूट घूमने गए थे। बुधवार रात घर पहुंचे। बाहर से ताला लगा हुआ था। ताला खोल अंदर पहुंचे तो देखा कि पहली मंजिल पर सामान बिखरा हुआ था। यहां कमरे में रखी हुई अलमारी खुली पड़ी थी। लाकर में रखा सामान गायब था। कमरे के पीछे लगी जाली टूटी थी। चोर यहीं से अ...