लखनऊ, जून 17 -- निगोहां के पुरहिया गांव में रहने वाले सेवानिवृत्त आईटीआई अफसर चंद्र किशोर की जमीन जावित्री हॉस्पिटल की संचालिका को बेचने वाला गैंगेस्टर राजेश अलीगंज में ज्वैलर्स की हत्या भी कर चुका है। वह ज्वैलर्स की हत्या के मामले में जेल गया था। इसके अलावा पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि वह कई लोगों की जमीन खुद की बताकर उनकी बिक्री कर चुका है। निगोहां पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपित राहुल पाल, रंजीत यादव और अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। इसके साथ ही अस्पताल संचालिका की भूमिका की भी जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस, गैंगेस्टर राजेश के खिलाफ थानों में दर्ज जालसाजी समेत अन्य मुकदमों का ब्योरा जुटा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि राजेश ने इसके पूर्व और कौन सी व किसे जमीनें बेची थीं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि राजेश अलीगंज में...