वाराणसी, सितम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चौक पुलिस ने सराफा कारोबारी की नाबालिग बेटी के अपहरण और 60-65 लाख रुपये ठगकर भागने के आरोपी को मैदागिन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले के दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। सर्राफ ने शिकायत में बताया है कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के कमलापुर निवासी रूषीकेश सालुखे उनके यहां काम करता था। उनकी बेटी को झांसा देकर दोस्ती कर ली। फिर बहलाकर अपहृत कर ले गया। बाद में बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो के जरिये सर्राफ को ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही सर्राफ के नाम पर बाजार से 60 से 65 लाख रुपये उठा लिए। रुपये लेकर बीती फरवरी में भाग भाग निकला। जिसकी भरपाई अब भी सर्राफ कर रहे हैं। मामले की शिकायत जब फोन पर रूषीकेश के भाई शुभम और पिता सतीश से की तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...