कौशाम्बी, मई 27 -- कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया आमद करारी निवासी अरविंद कौशल पुत्र ऊधो प्रसाद कौशल ने बताया कि उसने भरवारी बस स्टॉप के समीप आभूषण की दुकान खोल रखी है। पीड़ित की मानें तो करीब तीन साल पहले पड़ोसी राजेंद्र पासी ने उसकी दुकान से वैवाहिक समारोह के लिए आभूषण खरीदा था। इसके 30 हजार रुपये अभी भी बाकी है। तकादा करने की वजह से वह रंजिश रखता है। 30 अप्रैल की शाम आरोपी अपने बेटे सतीश, महेश, दिनेश व दो अन्य लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से शिकायत की। एसपी राजेश कुमार के आदेश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हि...