बदायूं, नवम्बर 24 -- उघैती, संवाददाता। थाने से 50 कदम की दूरी पर सर्राफा की एक दुकान से करीब 150 ग्राम वजन के सोने के जेवर से भरा डिब्बा लेकर शातिर युवक चंपत हो गया। चुराये गये सोने की कीमत 19 लाख रुपये से ऊपर का है। शातिर के उसके जाने के बाद सर्राफ को दुकान की रैक में रखा डिब्बा गायब होने की भनक लगी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी की घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये, जिससे युवक किस दिशा में और कौन से वाहन से गया, इसकी जानकारी हो सके। फिलहाल सर्राफ ने अभी तहरीर नहीं दी है। उघैती कस्बे में शिवाकांत शर्मा की सर्राफ की दुकान है। दोपहर के समय शिवकांत शर्मा के पार्टनर स्वरगीय गोपाल का बेटा हर्षित बैठा था। इसी दौरान एक युवक आया और अंगूठी दिखाने को कहा। हर्षित काउंटर की रैक से डिब्बा ...