मेरठ, अगस्त 31 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार स्थित सर्राफ की दुकान से एक महिला ने सोने के कुंडल चोरी कर लिए। पीड़ित सर्राफ ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर रही है। जागृति विहार निवासी महेन्द्र गोयल ने बताया उसकी दुकान जागृति विहार में ही सौरभ ज्वेलर्स के नाम से हैं। दुकान पर महिला कुंडल लेने आई। उसने सुई धागे वाले कुंडल लेने की इच्छा जताई। काफी देर तक वह कुंडल देखती रही। वह बिना कुंडल लिए वहां से चली गई। महिला के जाने के बाद उन्हें शक हुआ। सामान के बॉक्स चेक किए तो उसमें दो जोड़ी कुंडल गायब थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो इसमें महिला कुंडल चुराती दिखाई दी। पीड़ित ने सर्राफ ने मेडिकल थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि आरोपी महिला...