कानपुर, दिसम्बर 19 -- पुलिस ने मई में अहिरवां में सर्राफ की दुकान से हुई दस लाख की चोरी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने चोरी के जेवरात व एक बाइक बरामद कर जेल भेज दिया है। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि अहिरवां के सदानंद नगर निवासी संतोष स्वर्णकार की दुकान से बीती पांच मई की देर रात चोरों ने दुकान के बगल में बनी गैलरी में घुसकर चैनल और शटर को तोड़कर दस लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित संतोष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। बीते गुरुवार की देर रात को सूचना के आधार पर मंगला विहार स्थित बड़ी पुलिया के पास से नौबस्ता की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरेपितों ने अपने नाम मूल निवासी बांदा जुहारपुर और...