अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के विनय नगर में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़े गए युवकों से अभी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका। बता दें कि विनय नगर निवासी वीरेश वर्मा पुत्र स्व.राधेश्याम वर्मा मैरिस रोड स्थित एक मॉल में नौकरी करते हैं। घर के बाहर उनकी वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार की रात अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर तिजोरी लेकर फरार हो गए थे। जिसमें करीब पांच लाख रुपए के जेवरात रखे थे। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इंस्पेक्टर जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...