वाराणसी, दिसम्बर 2 -- रोहनिया, संवाद। राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब कचनार पंचकोशी मार्ग पर स्थित सर्राफ की दुकान में सेंटर का ताला और दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया। चोरी की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो फायरिंग करते चोर भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के राजा तालाब कचनार पंचकोशी रोड पर वीरेंद्र कुमार सेठ निवासी कचनार ने गोविंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोला है। सोमवार रात चोरों ने उनके दुकान के चैनल एवं शटर के ताले तोड़ रहे और दीवार भी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन लाक ताला लगा होने के कारण ताला नहीं टूट सका। तब तक आसपास के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। दुकानदार को सूचना दी। चोर हवाई फायरिंग करते हुए पीछे की बस्ती की तरफ से भाग ...