शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- सिंधौली कस्बे के सर्राफा मार्केट में मंगलवार रात चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की कोशिश की। कोतवाली से मात्र दो सौ मीटर दूरी पर हुई इस वारदात ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश बदमाश को देखा गया है। व्यापारी शोभित गुप्ता ने बताया कि उनकी निरंकारी ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया गया। पड़ोस की श्री त्रिलोकी नाथ साड़ी सेंटर एंड क्लॉथ हाउस, नितिन गुप्ता ज्वैलर्स और एक देसी शराब की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। शराब की दुकान का शटर पूरी तरह खुला मिला, जिससे चोरी की आशंका जताई जा रही है। रात करीब 1 बजे हुई घटना में नितिन गुप्ता की दुकान को निशाना बनाया गया। चोरों ने शटर काटकर अंदर रख अलमारी तोड़ी और 5 किलो चांदी, 90 ग्राम सोना और लगभग 40 हजार रुपये ल...